Menu
blogid : 7446 postid : 3

उत्तर प्रदेश का विभाजन

हैरत
हैरत
  • 16 Posts
  • 6 Comments

जहाँ तक उत्तर प्रदेश के विभाजन की बात है तो मुझे लगता है बुंदेलखंड और पूर्वांचल के विकास के लिए ये एक सही बात है लेकिन जो जनपद इन राज्यों के सीमा पर आ रहे हैं उनको किस राज्य मे रखा जाए इस पर कोई ज़ल्दबाज़ी नही करनी चाहिए ,उदाहरण के लिए बहराइच को कथित तौर पे पूर्वांचल मे रखा जा रहा है जो कहीं से वहाँ के निवासीयो के साथ न्याय नही होगा इसे अवध मे रखना चाहिए क्योंकि ये एक शुद्ध अवधी जनपद है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply